-
Amitabh Bachchan – Jaya Bhaduri son Abhishek Bachchan and husband of Aishwarya Rai : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) खुद को बॉलीवुड में स्थापित करने के लिए आज भी हाथ-पैर मार रहे हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से शादी के बाद उन्होंने कई फिल्में की और सफल भी रहे, लेकिन अभिषेक आज भी सुपरस्टार की दौड़ से बाहर हैं। अभिषेक ने एक बार पुराने दिनों का याद करते हुए एक वाक्या बताया था, जब एक डायरेक्टर ने उन्हें बिजनेस क्लास की जगह इकोनॉमी क्लास का टिकट पकड़ा दिया था। क्यों? आइए बताएं। (All Photos: bachchan/Instagram)
-
अभिषेक बच्चन ने अपना डेब्यू साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से किया था। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी।
-
इसके बाद अभिषेक ने 2003 और 2004 में जमीन, धूम और रन जैसी फिल्में की और ये सफल भी रहीं। इसके बाद उनकी फिल्म युवा आई थी।
-
इंडिया टूडे कांक्लेव में अभिषेक बच्चन ने बताया था कि युवा के रिलीज होने से पहले उन्हें एक डायरेक्टर ने फिल्म में साइन किया था।
-
शूटिंग के लिए बैगलुरू जाना था और इसके लिए उन्हें बिजनेस क्लास का टिकट दिया गया था। अभिषेक बिजनेस क्लास में सफर करने के लिए बहुत उत्साहित थे।
-
अभिषेक ने बताया कि उनका उत्साह उस वक्त काफूर हो गया जब उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर युवा फ्लाप हो गई और इसे देखकर उनके डायरेक्टर ने उनका टिकट वापस मंगा कर उसे इकोनॉमी क्लास में कर दिया था।
-
अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उन्हें दुख हुआ था लेकिन उन्हें पता था कि एक्टर एक बिजनेस की तरह होते हैं। बेहतर काम करने वाले को बेहतर सर्विस दी जाती है और जो कम बिजनेस देते है, उनकी सेवाओं में कटौती कर दी जाती है।
